Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ट्रक पर 1लाख 66 का टेक्स बाकी, क्रेन से उठवाया आरटीओ ने

 ट्रक पर 1लाख 66 का टेक्स बाकी, क्रेन से उठवाया आरटीओ ने
सागर । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि  प्रवर्तन अमले के प्रभारी  अश्विनी खरे के साथ रेल्वे माल गोदाम पर वाहनों की चैकिंग की कार्यवाही की गयी।
रेल्वे मालगोदाम में एक ट्रक वाहन क्रमांक डच्16भ्1786 को चैक किया गया। जिस पर रू. 1.66 लाख बकाया था, जिसकी सूचना वाहनस्वामी को दिए जाने पर भी वह उपस्थित नहीं हुए, और उनके द्वारा ड्रायवर को भी नहीं भेजा गया, उक्त वाहन को क्रेन के माध्यम से टोचन कर कार्यालय परिसर तक लाया गया जिसका व्यय वाहनस्वामी से वसूल किया जावेगा। चैकिंग के समय कई बार वाहनचालक अपने वाहन छोड़कर छिप जाते है, जिससे उस वाहन पर चालानी कार्यवाही न की जा सके। अब ऐसी स्थितियों में वाहनों को टो कर कार्यालय तक लाया जावेगा।
इसी प्रकार ट्रक वाहन क्रमांक डच्15भ्।0458ए डच्15च्2763 पर टैक्स बकाया होने एवं 02 ट्रेक्टर प्रायवेट श्रेणी में पंजीकृत होकर व्यवसायिक उपयोग करते पाये गये जिन्हें जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया। जप्तशुदा वाहनों से लगभग तीन लाख  लाख शमन शुल्क एवं टैक्स प्राप्त होने की संभावना है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चैकिंग की कार्यवाही में विशेष रूप से टैक्स बकाया वाहन, ओव्हर लोडिंग, वाहन चालक एवं परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण, फिटनेस, परमिट, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण जांच दल द्वारा किया गया।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com