Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर जयंती। NSUI ने निकली बाइक रैली, प्रतिमा के किये पुष्प अर्पित

गौर जयंती। NSUI ने निकली बाइक रैली, प्रतिमा के किये पुष्प अर्पित
सागर। डॉ. हरि सिंह गौर की  जन्म जयंती पर मकरोनिया ।के  एन.एस.यू.आई मकरोनिया इकाई ने पं.दीन दयाल नगर से वाहन रैली का भव्य आयोजन किया गया । रैली होटल पैराडाइज, विध्यापुराम होते हुये मकरोनिया पर समाप्त की गई । इसके बाद बटालियन गेट पर स्थित डॉ. गौर साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गौर सहाब के त्याग पर प्रकाश डाला गया।        इस अवसर पर कांग्रेस जिला ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष  राजकुमार पचौरी ने कहा कि गौर सहाब सागर के सच्चे सपूतो में से एक थे, जिन्होंने अपने जीवन की सारी पूंजी सागर विश्विद्यालय बनाने में लगा दी एवं अपना सम्पूर्ण जीवन सागर सागर वासियो के नाम कर दिया । आज उनके जन्मदिवस पर उनकी सीख को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है एवं उनके सिद्धांतो को हमे अपने अंदर लाने जरूरत है। इस मौके पर एन.एस.यू.आई नगर अध्यक्ष शाहरुख खान रिंकू ने कहा कि जब भी सागर का नाम आता है कि किस तरह गौर साहब जी ने सागर वासियो को एक अनमोल सौगात दी हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व एन.एस.यू.आई नगर अध्यक्ष शाहरुख खान रिंकू एवं कार्यक्रम का संचालन जैद खान ने किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से आदित्य चौधरी, जैद खान, अनिरुद्ध गौर, नैतिक चौधरी, अंकित ठाकुर, देशराज यादव, चंचल तिवारी, बृजपाल यादव, नीलेश अहिरवार, पियूष मलैया, शिवा तिवारी, राजा ठाकुर, शिवम सेन, हिमांषु रैकवार, मोहित बाल्मीक, हरिश्चन्द्र पटेल, सामन्त सैनी, तारुण्य राजपूत सहित बड़ी संख्या में एन.एस.यू.आईं कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive