Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कर्नल बी.के.सिंह ने किया NCC कार्यालय का निरीक्षण

कर्नल बी.के.सिंह ने किया NCC कार्यालय का निरीक्षण
सागर । NCC की 3MP Sig. कंपनी के कमांडिग आफीसर कर्नल बी.के.सिंह ने जनता उ.मा. विद्यालय सागर का निरीक्षण किया ।उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य  एम.के.पाठक से मुलाकात कर NCC गतिविधियों की जानकारी ली। Caded से फीड बैक लिया एवं NCC ट्रेनिंग केसंबंध में जानकारी दी। विद्यालय के NCC कार्यालय का निरीक्षण किया। सेकेण्ड आफीसर संजय द्विवेदी से NCC प्रशिक्षण एवं कैडेड द्वारा समाज सेवा के संबंध में किये जा रहेकार्यक्रमों की जानकारी ली। प्रशिक्षण को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने का निर्देश दिया।इस निरीक्षण में उनके साथ सूबेदार देवनाथ सींग उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive