बैंक के सामने झांसा देकर महिला का रुपयों से भरा पर्स लेकर भागे युवक,दिनदहाड़े हुई घटना CCTV में कैद, 31 हजार नगद और मोबाइल आदि था बेग में

बैंक के सामने झांसा देकर महिला का रुपयों से भरा पर्स लेकर भागे युवक,दिनदहाड़े हुई घटना CCTV में कैद, 31 हजार नगद और मोबाइल आदि था बेग में 
सागर । सागर  शहर के उपनगर मकरोनिया में  अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वह अब CSP  कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही अपराध करने से गुरेज नही कर रहे है । मकरोनिया में  बैंक ऑफ बड़ोदा  के सामने एक महिला के हाथ से दो युवक पैसों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
      मकरोनिया के शांति बिहार कालोनी निवासी और MPEB में पदस्थ संजय भाटिया की पत्नी सविता भाटिया अपने बेटे की फीस भरने बैंक आफ बड़ोदा में गई थी ।  जब बाहर निकलकर अपनी स्कूटी गाड़ी उठाने लगी तो  वहां अचानक दो युवक आये। एक युवक ने कहा मेडम कुछ गिर गया । तो सविता भाटिया पीछे मुड़कर देखने चली गयी। इसी बीच दूसरा युवक बैंग लेकर भाग निकला। घटना जिस जगह हुई वहां से सीएसपी कार्यालय महज़ 100 मीटर की दूरी पर है। वहीं बैंक के गेट पर हुई इस लूट में बैंक में तैनात गार्ड भी महिला को सुरक्षा नहीं दे पाए। महिला ने बताया की बेग में लगभग  31 हजार कैश तीन एटीएम कार्ड, घर की चाबियां,मोबाईल फोन  और एक मिनी पर्स भी रखा था। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी है। पूरा घटनाक्रम cctv में कैद हो गया है।  इस  मामले में एसपी अमित सांघी ने बताया की महिला बैंक से पैसा निकालकर जा रही थी। दो युवक झांसा देकर महिला का बैग झीनकर भाग निकले।  की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive