@असफाक खान
सागर । सागर के बीना में रेलवे डिपार्टमेंट के ऑपरेटिंग एवं c&w की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसकी लापरवाही के चलते बीना-झांसी पेसेंजर ट्रेन का चलती ट्रेन से बीना स्टेशन पर इंजन निकल गया। c&w के रिपेयर करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। लेकिन 10 किलोमीटर ट्रेन के चलने के बाद आगासोद स्टेशन पर फिर से वोगी छोड़कर करीब 100 मीटर दूर इंजन निकल गया।
हालांकि किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है लेकिन सीएण्डडब्ल्यू की लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि ऑपरेटिंग c&w की नौजूदगी मे ही ट्रेन की कंप्लिंग को जोड़ता है ।और c&w को एग्जामिनेशन करना पड़ता है ।जिसका परीक्षण सही से नहीं किया गया। हालांकि अधिकारी मामले की जांच की बात कर रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें