Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हथकरघाआयुक्त ने लगाई बुनकरों की चौपाल

हथकरघाआयुक्त ने लगाई बुनकरों की चौपाल
 निवाड़ी। म.प्र शासन हथकरधा आयुक्त राजीव शर्मा आई ए एस का संभाग के टीकमगढ़ छतरपुर निवाडी जिलो का दौरा किया हथकरधा एवं हस्तषिल्प से जुड़े मृगनयनी एम्पोरियम ओरछा खजुराहो का निरिक्षण किया। निवाडी जिले के ग्राम तरीचर कला के हथकरधा बुनकरो से मुलाकात की एवं उनकी समस्यों को विधिवत सुनकर निराकरण हेतु बुनकरो के मध्य चैपाल का आयोजन किया। चैपाल में उपस्थित बुनकरो से कहा की बुनकरो की आर्थिक स्थिति सुदंढ़ हेतु हथकरधा एवं हस्तषिल्प विकास निगम निरंतर रोजगार मूलक योजनाओं का संचालन कर रहा है। मेरे आप सभी बुनकर एवं षिल्पी भाई एक पारिवारिक सदस्य के रूप में हैैै। अतः मेरा कत्र्यव्य है की में आप सभी के जीवन में रोजगार कुषलता हेतु सम्पूर्ण प्रयासरत हूं ।
 उन्होंने टीकमगढ़ में बैलमेटल षिल्पीयो से भेंट की एवं उन्होंने कहा की बैलमेटल षिल्प में टिकमगढ़ के षिल्पीयो ने दुनिया में अलग पहचान बनाई है। निगम के द्वारा बजार मेला प्रदर्षनिया एवं प्रक्षिण माध्यम से एक मंच दिया जाता हैं। आयुक्त  के साथ सागर से रूपेष श्रीवास्तव छतरपुर से श्रीपाल निवाडी से श्रीनागेष एवं श्री छोटेलाल दौरे में साथ थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive