Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बाल दिवस पर मेले का आयोजन,बच्चों में दिखा जमकर उत्साह,पर्ल पब्लिक स्कूल का आयोजन

बाल दिवस पर मेले का आयोजन,बच्चों में दिखा जमकर उत्साह,पर्ल पब्लिक स्कूल का आयोजन

सागर । पर्ल पब्लिक हायर सेकेंडरी मुकुंद नगर केशवगंज में बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया lबाल मेले का उद्घाटन विद्यालय की छात्रा हर्षिका सोनी द्वारा रिबन काटकर कराया गयाlकार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आरएन शुक्ला संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग सागर संभाग ने मेले में सम्मिलित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया l संयुक्त संचालक महोदय का स्वागत विद्यालय के संचालक पंडित धर्मेंद्र शर्मा द्वारा शॉल और श्रीफल भेंट कर किया गया l
      विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुलभा देउसकर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया l कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मार्गदर्शक  श्री सुरेंद्र दुबे, संभागीय सचिव श्री उपेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष श्री जुगल किशोर उपाध्याय द्वारा मेले में उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया अन्य अतिथियों में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष सुश्री अल्पना जैन संयुक्त सचिव श्रीमती रेनू भाईजी एवं जिला संगठन मंत्री रामकृष्ण शर्मा जी उपस्थित रहे l
      मेले में बच्चों के मनोरंजन हेतु विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न स्टॉल्स लगाएं जिनमें बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए कुछ खेल एवं मनोरंजन तथा खाद्य सामग्री जैसे फुलकी, भेल, पापड़ी चाट , पेटिस, क्रीम रोल, पेस्ट्री, मारवाड़ी कचौड़ी, गुलाब जामुन, सैंडविच, इडली सांभर, सुहाल खस्ता, फ्रूट कस्टर्ड, कटोरी चाट, गोलगप्पे, पकोड़े, ढोकले और आइसक्रीम के स्टाल लगाए गए lबच्चों के मनोरंजन हेतु नृत्य, निशानेबाजी आदि स्टॉल्स भी लगाए गए l
          बच्चों ने आज के दिन भरपूर मनोरंजन किया और शिक्षकों ने भी उनकी रूचि का ध्यान रखते हुए उनका भरपूर सहयोग किया lमेले की व्यवस्था का प्रभार विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुलभा देउसकर, उप प्राचार्य सुश्री नाज़नीन मेहंदी एवं शिशु विभाग की प्रधानाध्यापिका सुश्री अदिति जैन ने बखूबी संभाला l व्यवस्था में सहयोगी प्रकाश नेमा, सौरभ पाठक, कृष्ण कुमार कटारे, हरगोविंद विश्वकर्मा ने भी अपना दायित्व भली-भांति निभाया lविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस बाल मेले को सफल बनाने मैं अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया l अंत में सभी का आभार विद्यालय के संचालक पंडित धर्मेंद्र शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया l
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive