Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बेड टच गुड़ टच की समझाया ,पाॅक्सो अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम में


बेड टच गुड़ टच की समझाया ,पाॅक्सो अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम में
सागर  । शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में पाॅक्सो अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विषय विषेषज्ञ डॅा. नम्रता जैन द्वारा अधिनियम की जानकारी दी गई तथा विद्यार्थीयों को गुड टच तथा बैड टच की अवधारणा को विस्तार से समझाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ नीरा सहाय ने नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी दी तथा छात्र जीवन में उनका महत्व बताया। राखी गौर तथा डाॅ. अंजली सोनी द्वारा पाक्सो एक्ट के विषय में बतया कि यह विधेयक यौन शोषण, यौन उत्पीड़न, तथा पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों से बच्चों के संरक्षण का उपबंध करता है।
           कार्यक्रम में डाॅ. ए.सी. जैन, डाॅ. राजेष कुमार चैधरी श्री उदय सिंह, श्री संजय प्रताप सिंह, डाॅ, नीतेष मिश्रा, डाॅ. गरिमा मोदी,  राहुल मुक्ती डाॅ. अषोक कुररिया,  रविन्द्र तिवारी, पुष्पेंन्द्र पाठक, एवं सुषील केषरवानी एवं लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दुर्गेष नंदनी गायकवाड ने किया तथा आभार कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. दिव्या गुरू ने माना।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive