Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पार्षद पंकज सोनी का सिंधी पंचायत से निष्कासन हुआ खत्म, पूज्य पंचायत सिंधी समाज का निर्णय

पार्षद पंकज सोनी का सिंधी पंचायत से निष्कासन हुआ खत्म, पूज्य  पंचायत सिंधी समाज  का निर्णय
सागर । पूज्य  पंचायत सिंधी समाज सागर नगर निगम सागर के पार्षद पंकज सोनी का निष्कासन खत्म कर दिया है । पंचायत के अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने बताया कि समाज की बैठक हुई थी । जिसमे दोनो भाईयों पार्षद पंकज सोनी और सुनील सोनी को बुलाया गया । सभी शिकवा शिकायते समाप्त करते हुए इनको समाज मे पुनः शामिल कर लिया गया है । बैठक में कनेहयालाल, दयाचंद, अशोक बुध्वानी, भीमन दास, सुदामा दरयानी, भागचंद नागवानी, कमलेश सुंदरानी ,चंद्रभान चांदवानी, ओम प्रकाश हसरेजा आदि शामिल हुए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive