सागर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
सागर ।भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत मंडल अध्यक्षो की निर्वाचन प्रक्रिया मंडलो में नियुक्त किये गये। निर्वाचन अधिकारियों के साथ-साथ किये गये पर्यवेक्षक भी मंडलो में पहुंचकर मंडल अध्यक्षो निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करायेंगे। इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल एवं चुनाव की दृष्टि से जिले के सह निर्वाचन अधिकारी जाहर सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के 9 और 10 नबंवर को होने जा रहे मंडल अध्यक्षों के चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी ने जिले के 33 मंडलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ ही मंडलो में पर्यवेक्षक नियुक्त किये जो मंडलो में जाकर मंडल अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करायेंगे।
ये रही सूची
सागर नगर मंडल में धरमू राय, डाॅ. हरिसिंह गौर हरिराम सिंह, भीमराव अंबेडकर मंडल श्रीमति आशा टेकाम, बीना नगर, दुरग सिंह परिहार, बीना ग्रामीण वीर सिंह उरदौना, खिमलासा हरिओम केशरवानी, मंडी बामोरा वीरेन्द्र जैन मालथौन, खुरई नगर विकास बेलापुरकर, खुरई ग्रामीण विजय पटैल, मालथौन नरेन्द्र ठाकुर, बांदरी यशवंत करोसिया, सुरखी अतुल भाई देवडिया, जैसीनगर इंदू चैधरी, सिहोरा श्रीमति पुष्पा शिल्पी, राहतगढ़ अर्पित पाण्डे, देवरी नगर पंकज मुखारया, गौरझामर सुधीर यादव, केसली मुकेश जैन ढाना, महाराजपुर भरत पंडा, रहली नगर रामअवतार पांडे, रहली ग्रामीण विनय मिश्रा, गढ़ाकोटा नगर सुश्री मनोरमा गौर, गढ़ाकोटा ग्रामीण राजेश केशरवानी, शाहपुर अनिल तिवारी, सदर सुश्री याकृति जढ़िया, मकरोनिया नगर गंगाराम ठेकेदार, मकरोनिया ग्रामीण कपिल मलैया, नरयावली प्रदीप राजौरिया, सागर ग्रामीण श्रीमति ज्योति दुबे, बण्डा राजधर यादव, बहरोल भगवती जाटव, दलपतपुर प्रदीप पाठक, शाहगढ़ गोविंद जढ़िया आदि अपने-अपने संबंधित मंडलो में पर्यवेक्षक की भूमिका में पहुंचकर मंडल अध्यक्ष की निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण करायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें