Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अयोध्या फैसला।किसी की हारजीत नही हुई,मामला राजनीतिक था , सुप्रीम कोर्ट ने समापन कर दिया:पूर्व गृहमन्त्री

अयोध्या फैसला।किसी की हारजीत नही हुई,मामला राजनीतिक था , सुप्रीम कोर्ट ने समापन कर दिया:पूर्व गृहमन्त्री
सागर । अयोध्या में राम मंदिर के फैसले का स्वागत करते हुए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि इस फैसले को किसी की हारजीत से नही देखा जा सकता है । सभी पक्षो ने इसका संम्मान करते हुए सराहा है । सुप्रीम कोर्ट ने तथ्यों पर आधारित निर्णय सुनाया है। सत्यता की जीत है । आज अमन चैन है ।यह फैसले की सत्यता का प्रमाण है । यह राजनीतिक मामला था जिसका आज सुप्रीम कोर्ट  ने समापन कर दिया। उन्होंने सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि भाईचारा बना रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी है खासतौर से जनप्रतिनिधियों की।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive