Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बिलो को लेकर परेशान पुलिस आरक्षक ने आग लगाने की कोशिश की, जमकर मचाया हंगामा

बिलो को लेकर परेशान पुलिस आरक्षक ने आग लगाने की कोशिश की, जमकर मचाया हंगामा

सागर । सागर के सबसे व्यस्ततम इलाके  मकरोनिया चौराहे पर छत्तरपुर में पदस्थ पुलिस आरक्षक ने तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की और जमकर हंगामा मचाया। उसे वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही और लोगो ने बचा लिया। मेडिकल बिलो  को लेकर परेशान आरक्षक राजेश राठौर पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। पुलिसने घटना की जांच शुरू कर दी है।
      छत्तरपुर जिला पुलिस बल  के आरक्षक राजेश राठौर ने आज मकरोनिया चौराहे पर जला हुआ आईल लेकर अपने ऊपर उड़ेल लिया। उसकी हरकत पुलिस ने  कंटोल रूम में लगे cctv कैमरों में देखी और वहां तैनात पुलिस कर्मी के मैसेज किया।ट्रैफिक सिपाही मनीष मिश्रा ने  मौके पर बचा लिया । थाने का पुलिस बल भी तत्काल पहुच गया। इस दौरान राजेश ने  पुलिस चौकी में भी हंगामा किया। वह मेडिकल बिल बताकर पुलिस महकमे को कोस रहा था। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  ने बताया कि  राजेश राठौर नाम है आरक्षक का। छत्तरपुर से सागर किसी काम से आयाथा।मेडीकल बिल को लेकर परेशान था । इसके पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है । पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive