डीएपी खाद अमानक पाए जाने पर
दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित
सागर । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला सागर ने मेसर्स षषांक ट्रेडर्स मालथौन प्रो. मन्नू लाल जैन एवं मेसर्स सेठ ट्रेडर्स रजवांस प्रो. सरलेष जैन के उर्वरक लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेष षासन के षुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत सागर जिले में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षण विकासखण्ड मालथौन द्वारा गुण नियंत्रण अंतर्गत लिए गए डीएपी उर्वरक नमूने उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगषाला से विष्लेषण में अमानक पाए गए है। उपरोक्त डीएपी अमानक उर्वरक नमूना मेसर्स शषांक ट्रेडर्स मालथौन प्रो. मन्नू लाल जैन एवं मेसर्स सेठ ट्रेडर्स रजवांस प्रो. सरलेष जैन द्वारा विक्रय करते पाए जाने पर उर्वरक गुण नियंत्रण आदेष 1985 की धारा 19 का उल्लंघन के दोषी पाए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें