Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नेचर एण्ड नेचर एग्रीटेक कीटनाशक औषधि फैक्टरी का निरीक्षण, गड़बड़िया मिली,मामला दर्ज

नेचर एण्ड नेचर एग्रीटेक कीटनाशक औषधि फैक्टरी का निरीक्षण, गड़बड़िया मिली,मामला दर्ज
सागर । मध्यप्रदेश शासन के ''शुद्ध के लिये युद्ध'' अभियान अन्तर्गत 14 नबम्वर को उपसंचालक कृषि के निर्देशानुसार जिलास्तरीय गुण नियंत्रण टीम द्वारा नेचर एण्ड नेचर एग्रीटेक ए.के.व्ही.एन. इन्डस्ट्रीज एरिया सिंदगुवॉ स्थित फेक्टरी पर श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत सहायक संचालक कृषि (जिला स्तरीय निरीक्षण दल प्रभारी) श्री अनिल राय अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर श्री कुलदीप सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार सागर, श्री एस.के.जैन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सागर श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत तकनीकी सहायक कार्यालयीन, श्री पी.एन.चतुर्वेदी एवं श्री आर.के.जैन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं बहेरिया थाने के पुलिसबल के साथ उक्त फर्म पर आकस्मिक निरीक्षण किया।

 जिसमें कीटनाशक औषधि फेक्टरी में मिश्रित उर्वरक 12ः32ः06 का उत्पादन बिना उर्वरक लाइसेंस के कुल 192 बोरी अलग अलग पैकिंग में पायी गयी। प्रथम द्दष्टतया के आधार पर उक्त मिश्रित उर्वरक निर्माण किया जा रहा था। जिसका निरीक्षण दल द्वारा सेम्पल लिया जाकर जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। साथ ही उपलब्ध मिश्रित उर्वरक की जब्ती बनाकर संबंधित को पंचनामा सहित सुपुर्द किया। इसी के साथ फेक्टरी परिसर के हाल में मिश्रित उर्वरक की लगभग 500 खाली बोरी पायी गयी। इसके साथ हाल में ग्रेन्यूल मिश्रित मशीन भी पायी गयी। चूकि प्रथम द्दष्टतया अवैध उर्वरक निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय के आधार पर उर्वरक अधिनियम के प्रावधानुसार संबंधित फर्म के प्रोपाइटर श्री असरफ हुसैन के विरूद्व बहेरिया थाना में प्राथमिकी सूचना (एफ.आई.आर.) दर्ज करायी गयी।         
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive