जमीनी संघर्ष करने वाले कांग्रेसजनों का अपमान बर्दास्त नही:पप्पू फुसकेले,प्रवक्ता कांग्रेस
सागर । प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बने लगभग एक वर्ष पूरा होने को है।किंतु कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को कोई महत्व नही मिल रहा है। यह बात जिला काँग्रेस के प्रवक्ता /महामन्त्री देवेंद्र फुसकेले पप्पू ने कही। उन्होंने एक बयान में कहा कि पार्टी हाईकमान के स्पस्ट निःर्देश थे कि जिन मंत्रियो के दरवाजे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए खुले नही रहंगे। उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया जाएगा। किंतु कमलनाथ सरकार के कई मन्त्री कार्यकर्ताओं से बात करने में परहेज कर रहे है । पार्टी के वरिष्ठ नेताओ की शिकायत है कि मंत्रीगण उनके मोबाइल फोन भी अटेंड नही करते है। सत्ता से जुड़े नेताओं ने ऐसा कॉकस तैयार कर लिया है कि राशन दुकानों से लेकरबिभिन्न लाभ के पदों पर होने वाली नियुकितयो में अपने समर्थकों को उपकृत कर रहे है ।प्रदेश में भाजपा की सत्ता के दौरान जमीनी संघर्ष करने वाले कांग्रेसजन सम्मान और लाभ से वंचित है । वही मौकापरस्त लोग सत्ता से जुड़कर मलाई खा रहे है ।
फुसकेले ने सीएम कमलनाथ,पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय महासचिव दीपक वाबरिया से आग्रह किया है कि वे कांग्रेसजनों के साथ हो रहे पक्षपात को तत्काल समाप्त कराए और काँग्रेस के संघर्ष के साथियों को न्याय दिलाये। फुसकेले ने कहा कि सागर जिले में नोटरी के पद पर हाल ही में नियुक्तियां हुई है । इनका संघर्ष से कोई नाता नही रहा है ।उन्होंने कहा कि उन नेताओं के नाम सार्वजनिक किये जाए जिनकी सिफारिश से नियुक्तियां हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें