Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम का सम्भावित दौरा नवम्बर में, कलेक्टर ने सागर के कार्यों का किया निरीक्षण


सीएम का सम्भावित दौरा नवम्बर में, कलेक्टर ने सागर के कार्यों का किया  निरीक्षण
सागर। प्रदेष के मुख्यमंत्री  कमलनाथ का नवम्बर माह के अंत तक सागर आगमन संभावित है। उनके द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाना है। जिन का कार्यों का लोकार्पण किया जाना है उनमें चन्द्रा पार्क, डा. हरिसिंह गौर, पार्क, मधुकर शाह वार्ड एवं आईसीसीसी बिल्डिंग शामिल है।
       कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा आयुक्त नगर निगम  आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंजीनियरिंग के साथ कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शेष रहे कार्यों को 7 दिनों पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने यह निर्देष भी दिए कि कार्यों की गुणवत्ता सुनिष्चित की जाए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट इंजीनियर्स व पीएमसी के तकनीकी विषेषश्र संयुक्त रूप से उनको आवंटित प्रोजेक्ट्स की मानीटरिंग करें।
मोतीनगर से धर्मश्री रोड को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष
          मोतीनगर से धर्मश्री रोड म.प्र. सड़क विकास निगम के माध्यम से पूरी की जाना है। विगत कई दिनों से उक्त कार्य लंबित है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा आयुक्त नगर निगम  आरपी अहिरवार, म.प्र सड़क विकास निगम के महाप्रबंधक, नगर निगम के इंजीनियरिंग, टाटा प्रोजेक्ट के इंजीनियर एवं सीवर लाईन डालने वाले लक्ष्मी कन्स्ट्रक्षन के अधिकारियों के साथ रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को समन्वय के साथ उक्त कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive