Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सूदखोरों पर मामला दर्ज,लापरवाह दो पुलिसकर्मी सस्पेंड


सूदखोरों पर मामला दर्ज,लापरवाह दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
 सागर।  सागर के  सिंधी कॉलोनी निवासी
विकास उर्फ गुड्डू पंजवानी की आत्महत्या के  मामले में मोतीनगर पुलिस ने तीन सूदखोरों के
खिलाफ उसे प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए
मजबूर करने का केस दर्ज किया है। वहीं
आरोपियों को संरक्षणदेने पर दो आरक्षकों
को सस्पेंड कर दियागया है। मंगलवा रको मृतक के परिजनपहले मोतीनगर थानेपहुंचे और फिर एसपी अमित सांधी से मिले थे।
    परिजनों का आरोप है कि विनोद पोपटानी उर्फकि भूरा, दीपक उर्फ टीटक तलरेजा, निक्की
छावड़ा गुड्ड से हर दिन व्याज के 1000 रुपए
लेने आते थे। इसके बाद उसका मोबाइल व बाइकछीन ली थी। हर दिन घर आकर गाली-
गलौज कर रहे थे। एक दिन का ब्याज न दे
पाने पर तीनों ने उसके कपड़े उतारकर पीटा
था। जिससे उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
आरोपियों को मोतीनगर थाने के आरक्षक
रणवीर और लोकमन का संरक्षण था। एसपी
सांधी ने इन दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर
दिया है।  मृतक केचाचा विनोद पंजवानी ने बताया कि आरक्षक का रणवीर व लोकमन का आरोपियों के घरआना जाना था इसलिए उनके हौसले बुलंदहैं। घटना के एक दिन पहले एक वर्थडे पार्टीमें दोनों आरक्षक किन् भूरा, टीटक तलरेजा,निक्की छाबड़ा के साथ थे।। परिजनों का आरोपहै कि तीनों बदमाशों का पुराना आपराधिकरिकॉर्ड है। आए दिन अपमानित करने औरमारपीट के कारण गुड्डू  ने आत्महत्या कर ली।परिजनों ने एसपी से मांग की है कि आरोपियोंके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द :थाना प्रभारी 
    मोतीनगर थाना प्रभारी संगीता सिंह ने
बताया कि विनोद पोपटानी उर्फ बिन्नू
भूरा, दीपक उर्फ टीटक तलरेजा, निक्की
छाबड़ा के खिलाफ धारा 306 के
तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की
गिरफ्तारी जल्द होगी। दोनों आरक्षकों को
सस्पेंड कर दिया गया है। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive