Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मोनिया मेला। एक मेला में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे में मन्त्री हर्ष यादव जमकर नाचे



मोनिया मेला। एक मेला में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे में मन्त्री हर्ष यादव जमकर नाचे 
सागर। एमपी के बुंदलखण्ड अंचल में दीवाली के दूसरे दिन से मेलो के आयोजन होते है । इनमे परम्परागत नृत्यों की धूम रहती है।इनमे नाचने का मोह जनप्रतिनिधियो के मन मे  भी खूब रहता है । सागर जिले में ऐसे ही मेलो में आज एक  में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे मेला में कमलनाथ सरकार के मन्त्री हर्ष यादव  जमकर नाचते दिखे।
       नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव आज शाम को रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में सुनार नदी के किनारे पीरा घाट पर देवउठनी ग्यारस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पारम्परिक मोनिया मेले में सम्मिलित हुए। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिवारियों की धुन पर ग्वालों के साथ किया ग्वाल नृत्य किया।
मंत्री हर्ष यादव नाचे  मड़ई मेला मे
         नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने आदिवासी बाहुल्य विकासखंड केसली के ग्राम तूमरी में मड़ई मेले में पहुंचकर आदिवासियों की  पारंपरिक ढाल की पूजा अर्चना की। मंत्री  यादव ने  ढाल लेकर आदिवासियों के साथ पारंपरिक नृत्य में शामिल हुए। उन्होंने जनसमूह के उपर पुष्प वर्षा भी की। इसके पहले वे मड़ई मेले में घूमकर दुकानदारों से मिले और दुकानदारों का हालचाल जाना
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com