कांग्रेसियो ने संविधान दिवस और डॉ. गौर की जयंती के अवसर पर आयोजित किया स्मरण कार्यक्रम
सागर/ जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में संविधान दिवस तथा सागर वि.वि. के संस्थापक डॉ. सर हरिसिंह गौर की जयन्ती के अवसर पर स्मरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत में कांग्रेसजनों ने संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तथा डॉ. सर हरिसिंह गौर के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया ने की। तदोपरान्त उपस्थित कांग्रेसजनों को
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष अबैध शराब, जुआ-सट्टा आदि अनैतिक कार्यो से समाज को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि 26 नवम्बर का दिन न केवल सागर के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है बल्कि भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है इस दिन भारतीय संविधान पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया था बड़े गौरव की बात है कि सागर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले डॉ. गौर संविधान सभा के सदस्य थे और आज उनकी जयन्ती है।कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, एड. इंद्रजीत दुबे,पार्षद महेश जाटव,पार्षद भैयन पटेल, शरद राजा सेन, शौकत अली,मुन्ना विश्वकर्मा,देवेंद्र कुर्मी,हरिश्चंद्र सोनवार, जितेंद्र चौधरी,गंगाराम चौधरी, अरविंद अहरवार, शेरू भाईजान,संजय रोहितास, धीरज खरे, संदीप चौधरी, समीर मकरानी,नन्नू बंसल,हल्लू भाई, रघवीर अहिरवार आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें