Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पिता ने दो मासूम बच्चियों की हत्या कर,पत्नी को आत्महत्या के लिए किया था मजबूर,पति पर मामला दर्ज

पिता ने दो मासूम बच्चियों की हत्या कर,पत्नी को आत्महत्या के लिए किया था मजबूर,पति पर मामला दर्ज
सागर । सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दर्दनाक घटना में महिला और उसकी दो मासूम बच्चियों की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी मनोज पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने अपनी दो मासूम बच्चियों की गला घोंटकर हत्या की थी और पत्नी को फांसी लगाकर आत्महत्या करने मजबूर किया था।आरोपी ने स्वयं भी आत्महत्या करने की कोशश की थी। 
बम्होरी रेंगुआ ग्राम में 7 नवम्बर को इस हादसे में तीन की मौत हुई थी ।और पति बच गया था।उसकी  आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इसमे पत्नी पूनम पटेल और बच्चियां जिया और सोनम की मौत हो गई थी।उसकी दो जुड़वा बेटियां दादी के पास रहने के कारण बच गई थी।
             मोतीनगर थाना प्रभारी संगीता सिंह के अनुसार आरोपी मनोज पटेल पुलिस को गुमराह कर रहा था। आरोपी के खिलाफ धारा 302,306 और309 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है । इस मामले में एक सुसाईड नोट भी मिला था। जिसकी हेडराईटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जा रही है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive