कालेज की छात्राओं को मिले निशुल्क ड्रायविंग लायसेंस , प्रभारी मंत्री ने वितरित किये
सागर । प्रदेष के वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने जनपद पंचायत सागर की ग्राम पंचायत परसोरिया में आयोजित प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा के अवसर पर महाविद्यालयीन छात्राओं के लिये निरूशुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरित किए। उल्लेखनीय है कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के जन्म-दिवस 19 नवम्बर को प्रदेश की समस्त महाविद्यालयीन छात्राओं के लिये निरूशुल्क ड्रायविंग लायसेंस योजना प्रारंभ की गई है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री कमलेष साहू, श्री देवेन्द्र फुसकेले, श्री कमलेष बघेल, श्रीमती गीतारानी लोधी, जनपद सीईओ सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद थे।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में 195 छात्राओं को निःषुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरित किए गए। आगामी सप्ताह में लगभग 1000 छात्राआंे को निःषुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरित किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें