Editor: Vinod Arya | 94244 37885

म.प्र.लेखिका संघ की गोष्ठी संपन्न

 म.प्र.लेखिका संघ की गोष्ठी संपन्न
सागर। मध्यप्रदेश लेखिका संघ भोपाल की सागर इकाई की मासिक गोष्ठी डॉ. हरीसिंह गौर के 150 वे जन्म-जयंती वर्ष एवं लोकोक्ति "नाच न आवे आंगन टेढ़ा "पर  श्रीमती स्मिता गोडबोले के सनराइज‌ स्थित निवास पर श्रीमती पारुल सोनी के  मुख्य आतिथ्य,श्रीमती निधी यादव विशिष्ट अतिथि तथा सुनीला सराफ कीअध्यक्षता में संपन्न हुई।
गोष्ठी में डॉ. चंचला दवे ने डॉ. हरीसिंह गौर पर कविता सुनाई एवं संचालन किया।
         डॉ.सरोज गुप्ता,डॉ.शोभा सराफ,सुनीला सराफ,शशिजी, ज्योति झुडेले ने काव्य पाठ किया।श्रीमती संध्या दरे,दिव्या मेहता,राज दवे, जयंती लोधी,पारुल सोनी,निधी यादव,नम्रता फुसकेले ने निबंध एवं  संस्मरण से "नाच न आवै आंगन टेढ़ा" लोकोक्ति को सिध्द करते हुए कहा आज हम सकारात्मक सोच रखते हुए अपना आंगन टेढा हो या सीधा उसे बचायें।गोष्टी में डॉक्टर जयंती सिंह लोधी ने भी लेख वाचन किया।नंदिनी चौधरी,ऊषा बर्मन,क्लीन राय ने भी कविता पाठ किया।स्मिता गोडबोले ने आभार व्यक्त किया।
Share:

1 comments:

Archive