Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों के बिजली बिल सुधारने बिजली विभाग को लिखा पत्र, कामर्शियल की जगह घरेलू दर से बने बिल

कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों के बिजली बिल सुधारने बिजली विभाग को  लिखा पत्र, 
कामर्शियल की जगह घरेलू दर  से बने बिल
सागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने  सागर जिले में शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला भवनो में विद्युत कनेक्शनो के देयक वाणिज्यक दर  (नान डोमिस्टिक)  की जगह घरेलू दरों  से भेजने के लिए मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखा है । भोपाल के एक आदेश से यह व्यवस्था लागू की गई है । इसके अनुसार  शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला भवनो में
विद्युत कनेक्शनो के देयक वाणिज्य दर पर (नान डोमिस्टिक) गणना कर शालाओ में भेजे जाते है । जबकि शालाओ में विद्युत देयको का भुगतान घरेल/संस्थागत(डोमिस्टिक) दरो पर किया जानाहै । शालाओ में विद्युत कनेक्शन होने के पश्चात् उनका विद्युत देयक जमा न होने से शालाओका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में पुनःविद्युत संयोजन कराने पर कोईपैनाल्टी. विलम्ब शुल्क/पुनःकनेक्शन चार्ज नहीं लगाया जाना चाहिए।
अतः जिलांतर्गत समस्त शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओ के विद्युत देयको मे
वाणिज्य दर के स्थान परं घरेलू/संस्थागत दरो पर विद्युत देयको में सुधार, कराये। जिससे
विद्युत देयको का भुगतान कराया जा सके।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive