Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ध्वजारोहण के साथ मंगलगिरी में पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ

ध्वजारोहण के साथ मंगलगिरी में पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ
सागर । अतिशय क्षेत्र मंगलगिरी में मुनिश्री आदित्य सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का शुभारंभ आज ध्वजारोहण के साथ हुआ.
   इस अवसर पर मुनिश्री ने धर्मसभा में कहा कि पंचकल्याण का फल ध्वजा में देखने को मिलता है. ध्वजा मंगल है, ध्वजा जिन शासन की फहरा रही है. घटयात्रा और ध्वजारोहण के साथ यात्रा प्रारंभ हो चुकी है. जिसको निर्वघ्न पूर्ण कराना आपका कर्तव्य है.  घटयात्रा और ध्वजारोहण के बाद गर्भकल्याणक  पूर्वाद्ध के तहत क्रियायें होंगी. आज रविवार को मंडप उद्घाटन के बाद सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडल प्रतिष्ठा और ध्वजारोहण हुआ. याग मंडल महाआराधना संपन्न हुई. दोपहर में मुनिश्री के मंगल प्रवचन हुए. सायंकाल गुरू भक्ति आचार्य वंदना, श्रीजी की आरती शास्त्र सभा हुई. रात्रि में इंद्र दरबार लगा. चतवार्थ नगरीय रचना माला की सेवा सोलह स्वपन हुए. आज धर्मसभा के पूर्व मुनिश्री को विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वदेशचंद जैन, नरेशचंद जैन ने श्रीफल भेंट कर आर्शीवाद लिया. इस अवसर पर डॉ जीवनलाल जैन, डॉ अरूण सराफ सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित थे।
     25 नवम्बर सोमवार को गर्भकल्याणक उत्तर्राद्ध के तहत सुबह याग मंडल आराधना, दोपहर में गर्भकल्याणक संस्कार विधि के बाद सीमंतनी क्रिया माता की गोद भराई होगी. मुनिश्री के मंगल प्रवचन होंगे. रात्रि में देवियों द्वारा माता का श्रृंगार, 56 देवियों द्वारा माता श्री आरती, महाराज समुद्र विजय का राज दरबार लगेगा.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive