पागल सियार का आतंक ,एक दर्जन घायल, सियार को मारा पब्लिक ने
@बजेश वर्मा
सागर । सागर जिले के रहली नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पागल सियार नगर में घुस आया। पागल सियार ने तीन घंटे तक नगर के विभिन्न इलाकों में आतंक मचाते हुए एक दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल किया। जिसमें से दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। अंत में सियार ने सुनार नदी के मोहार स्थित स्टापडेम पर कपड़ा धो रहे लोगों पर हमला किया तो लोगों ने सियार पर पत्थरों से हमला कर मार डाला।
पागल सियार ने सबसे पहले आनंद नगर में दो वृद्धों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल किया। उसके बाद बजरिया, नदी मुहल्ला, बिलवारी पुरा में आतंक मचाया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची तथा सियार को पकड़ने की कोशिश की, जब सियार नही मिला तो सागर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई लेकिन टीम के पहुंचने के पहले ही लोगों की भीड़ ने सियार को मार डाला।वनरक्षक जितेंद्र चोबे ने बताया कि वन विभाग द्वारा घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया। अस्पताल में रेबीज के इंजेक्सन खत्म होने पर वन विभाग द्वारा बाजार से खरीदकर इंजेक्सन उपलब्ध कराए गए।
ये हुए घायल
सियार के हमले मेंपरसोत्तम पिता धन्नू पटेल 50 वर्ष,परमानन्द पिता घनश्याम आहिवार 30 वर्ष,भोलाराम सोनी पिता हरप्रसाद सोनी 62 वर्ष,कोमल पिता कौशल थुमला 42 वर्ष,गुलाई पिता महादेव आहिवार 62 वर्ष, शैलेंद्र पिता रामकुमार पाण्ड्य 40 वर्ष,परमानंद पिता नत्थे आहिवार 57 वर्ष ,पप्पू शुक्ला 40 वर्ष सहित अन्य तीन लोग घायल हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें