गांधी संदेश पदयात्रा पहुंची कर्रापुर ,कांग्रेसजनों ने किया आत्मीय स्वागत
सागर। राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि छतरपुर के तत्वाधान में 01 नवम्बर से 12 नवम्बर तक गांधी आश्रम छतरपुर से बीना तक पं. प्रेमनारायण मिश्रा की अगुवाई में निकाली जा रही गांधी संदेश पदयात्रा का आगमन नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वीरांगना सहोद्राबाई की नगरी कर्रापुर में हुआ ।जहां सैंकड़ों कांग्रेसियों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण, मकरोनियां के संयुक्त तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में पदयात्रा की अगुवाई कर रहे पं. प्रेमनारायण मिश्रा तथा पदयात्रा में चल रहे सुरेश भाई सर्वोदयी, महिपत विश्वकर्मा, मूलचंद भगतजी, रवि प्रकाश शुक्ल, विकास मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, अशोक दुबे, कृष्णकांत मिश्रा, शिवाशीष तिवारी, वरुण पंचाल, राजकिशोर कुशवाहा, विनोद कुमार वर्मा आदि पदयात्रियों के भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। पदयात्रियों की भव्य अगवानी ढ़ोल ढमाकों के साथ सूत की माला पहनाकर की गई।
गांधी संदेश यात्रा की अगुवाई कर पं. श्री प्रेमनारायण मिश्रा ने कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर निकाली जा रही गांधी संदेश पदयात्रा लेकर वीरांगना सहोद्राबाई राय की नगरी में आने का अवसर मिला है हम बारम्बार वीरांगना सहोद्राबाई राय को नमन करते हैं और जिस प्रकार से उन्होंने पूरे भारत वर्ष में इस नगर को अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि पूज्य महात्मा गांधी जी ने दो सिद्धांतों को लेकर के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजों को अपने देश से झण्डा दिखाकर के बिना अहिंसा किये देश से बाहर भगा दिया था जिसमंे पूरे भारत का जनसहयोग रहा था। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिन सपनों को लेकर पूज्य महात्मा गांधी जी ने महबूब भारत को अंग्रेजी शासन से आजाद कराया था आज देश के अंदर तमाम वह शक्तियां जो पूज्य महात्मा गांधी जी के विचारों को खत्म कर देना चाहती हैं और गोडसे की विचारधारा को परोसने का काम कर रही हैं मौजूदा हालात में जो भी गांधीवादी विचारों की बात करता है उसे कमजोर कहा जाता है लेकिन इसे हमें न भूलें कि पूज्य महात्मा गांधी जी वो थे जो इस देश के अंदर अग्रेजों की तोपों के सामने अपना सीना तान के खड़े हो जाते थे ऐसे राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी संदेश यात्रा के रूप में पूज्य महात्मा गांधी जी के विचारों की क्रांतिकारी मशाल लेकर चल रहे सभी पदयात्रियों को साधुवाद ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम को जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षद्वय अखिलेश मौनी केशरवानी, देवेन्द्र पटैल, म.प्र. कांग्रेस के सचिव अमित रामजी दुबे, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चावड़ा, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पुष्पेन्द्र सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्वय सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, देवेन्द्र कुर्मी, एड. राजेश दुबे, आर.आर. पाराशर, परषोत्तम शिल्पी, इम्तियाज हुसैन, सरफराज पठान, मोहन अहिरवार आदि ने संबोधित कर पूज्य महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई पदयात्रा को मील का पत्थर बताते हुए पूज्य महात्मा गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत में आभार पूर्व सरपंच अवधेश सिंह ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच विशाल सिंह, भगवान सिंह ठाकुर, द्वारका चौधरी, रवि पटैल, रामअवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनिल कुर्मी, मोतीलाल पटैल, धर्मेन्द्र सिंह, मुल्ले चौधरी, राजेश ठेकेदार, राघवेन्द्र सिंह, विश्वनाथ अग्निहोत्री, कोमल सिंह, रोहित वर्मा, धीरज खरे, संदीप चौधरी, झलकन चौधरी, तुलसीराम, जीवनलाल, गौतम अहिरवार, जयकिशोर मिश्रा, अफजल खान, देवेन्द्र चौधरी, सीताराम आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें