रेलवे ने ड्यूटी पर लगाया 'यमराज', अनोखे अंदाज में बचा रहा है लोगों की जान
एबीपी न्यूज़
मुंबई ।सख्त नियमों और जुर्माना लगाने के बावजूद कई लोग अपने जीवन को खतरे में डालते हुए रेल की पटरियों को पार करते हैं. इसे लेकर अब पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने एक जागरूकता अभियान चलाया है जिससे लोगों को खतरे की चेतावनी दी जा रही है. यह अभियान इतना अनोखा है कि हर तरफ इसकी चर्चा की जा रही है.
इस जागरूकता अभियान के तहत पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर यात्रियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मृत्यु के भगवान 'यमराज' की ड्रेस में एक आरपीएफ जवान को तैनात किया है.
यह आरपीएफ जवान 'यमराज' के रूप में लोगों को सुरक्षा जागरूकता जानकारी प्रदान कर रहा है और उन्हें पटरियों पर चलने से रोकने के लिए कह रहा है।कुछ लोगों को तो ये अपने कंधे पर भी उठा ले रहा है. रेलवे की इस अनोखी पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.आरपीएफ जवान यमराज के कैरेक्टर में लोगों को सुरक्षा की सीख दे रहा है. सोशल मीडिया पर इसे काफी शेयर किया जा रहा है.
एबीपी न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें