Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री का जन्मदिन पर अनाथ आश्रम के बच्चों को मिला एलईडी टीवी,अनेक कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री का जन्मदिन पर अनाथ आश्रम के बच्चों को मिला एलईडी टीवी,अनेक कार्यक्रम आयोजित

सागर । मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस  पर सागर जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए । अनाथ आश्रम में बच्चों को टीवी मिला,तो कही मंदिरों में पूजा पाठ तो अस्पतालों में सेवा दिवस मनाया गया ।
सेवाश्रम में पहुचे प्रभारी मंत्री
 कुड़ारी ग्राम स्थित सेवाधाम आश्रम में  वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर द्वारा केक काटकर एवं बच्चों को उपहार देकर जन्मदिवस की बधाई दी । इस अवसर पर कमलेष बघेल,  देवेन्द्र फुसकेले,  सिंटू कटारे,  अमित दुबे रामजी, मोंटी यादव उपस्थित थे।
संजीवनी बाल आश्रम के बच्चों को मिला एलईडी टीवी
  मुख्यमंत्री कमलनाथ के  जन्मदिवस पर जिला ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने  संजीवनी बाल आश्रम में अनाथ बच्चों को एलईडी टीवी भेंट किया। इस अवसर पर  कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी न, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे प्रवक्ता संदीप सबलोक  महामंत्री रितेश पांडे दीनदयाल तिवारी ताहिर खान आदिल राइन शाहरुख खान अक्षय दुबे आदि के साथ संजीवनी बाल आश्रम पहुंचकर अनाथ बच्चों के बीच उनका जन्मदिन मनाया।
      कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार पचौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को वंचित वर्ग और खासतौर पर बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण आहार की विशेष चिंता है। इसके लिए उन्होंने कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। इस अवसर पर संजीवनी पाल आश्रम कीसंचालिका श्रीमती प्रतिमा अर्जरिया शिवानी नामदेव कल्पना रचना जानकी राजेश पवार राममिलन राजेश रजक आदि उपस्थित थे। 
कांग्रेसजनों ने स्वच्छता की ली शपथ
  वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में अनेक आयोजन हुए।डॉ हरिसिंह गौर शासकीय बस स्टैंड पर सुबह सभी कांग्रेस जन इकट्ठा हुए और सफाई अभियान चलाया साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके उपरांत सभी उपस्थित कांग्रेसजनों नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।कांग्रेसजन सीताराम रसोई पहुंचे और वृद्धजन को भोजन कराया और उनकी लंबी उम्र की सभी ने प्रार्थना की । वही भूतेश्वर मंदिर में किया भगवान भोलेनाथ का दूध से अभिषेक पूजन किया।मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कांग्रेसजनों ने मरीजों एवं उनके परिजनों को फल एवं बिस्किट, मिठाई वितरित की। इस मौके परसुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित, देवेंद्र फुसकेले, राम कुमार पचौरी,, 
सुल्तान कुरेशी,पप्पू गुप्ता,राजकुमार कोरी,     वरिष्ठ नेता प्रभु दयाल बिरथरिया,मधु सिलाकारी  ,चक्रेश सिंघई, जावेद पठान, आनंद तोमर ,शैलेंद्र तोमर,अवधेश तोमर, संदर्भ कठल, सृजन सुहाने चन्दन सहित ओम साईं राम परिवार के सदस्य गण, आईटीआई के कार्यकर्ता पंकज सिंघई सहित अनेक लोग मौजूद थे।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive