Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अनियंत्रित होकर बाइक सवार पुलिया के नीचे गिरे दो की मौत

अनियंत्रित होकर बाइक सवार पुलिया के नीचे गिरे दो की मौत

दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के       पटेरा थाना अंतर्गत राजा बंदी  ग्राम की पुलिया के पास अनियंत्रित  दो  बाइक सवार रात्रि में  पुलिया के पास  गिरे ,मौके पर ही उनकी मौत हो गई ।सुबह   पटेरा थाना प्रभारी पी ङी मिज को सूचना मिली  तो  मौके पर पहुंच कर उन्होंने जांच शुरू कर दी ।दोनों मृतकों को  पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उनका पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।   बाइक बहुत ज्यादा स्पीड में थी। इस कारण से बाइक जाकर सीधी  खेत में जा गिरी । जिसमे    विष्णु पिता हक्के विश्वकर्मा और   प्रदीप  पिता वृंदावन विश्वकर्मा की मौत हो गई है । दोनों  हटा के पास पंडाझिर के      बताए जा रहे हैं। जो कि पटेरा के पास कोटा में समाज के तेरहवी में शामिल होने आये ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive