Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लायंस क्लब ने किया बेहतर कार्य करने वालो को पुरस्कृत

लायंस क्लब  ने किया बेहतर कार्य करने वालो को पुरस्कृत

सागर। लायंस ऑफ़ सागर के द्वारा सागर की सभी चारों क्लब का दिवाली मिलन समारोह इको पार्क पथरिया जाट में संपन्न हुआ। समारोह में लायंस क्लब सागर मेन के झील के स्मार्ट और डायमंड क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 323 3G 2 के रीजन 8जॉन 3 के जॉन चेयर पर्सन लायन  सुनील सागर उपस्थित हुए ।उन्होंने  बताया कि लायनबाद में सेवा और समर्पण के भाव सभी  लायन मेंबर में होना चाहिए अभी तक  जो भी गतिविधियां  क्लबो द्वारा की गई है  उनमें  सभी  ने  स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में  सराहनीय कार्य किए  है और इसी प्रकार वर्ष भर गतिविधियां संचालित  हो जिससे पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमे अवसर मिल सके । कार्यक्रम के संयोजक लायन राम लखन यादव एवं मनीष नायक अनेक कार्यक्रमो को आयोजित किये गए। जिनके  विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।लायंस क्लब सागर मैन के अध्यक्ष लायन एम के जैन को उनके द्वारा की गई वर्ष  2018 19 की गतिविधियों के फल स्वरूप डिस्ट्रिक्ट द्वारा आए अवार्ड प्रदान किए गए इसी क्रम में लायंस क्लब सागर झील की  अध्यक्षा लॉयन संगीता मुखर्जी को डिस्टिक के अवॉर्ड्स एवं पिन दिए गए 
लायंस क्लब डायमंड के अध्यक्ष लायन मनीष नायक को पिछले सत्र में की गई सभी गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए डिस्टिक द्वारा दिए गए अवार्ड एवं लायन्स क्लब सागर स्मार्ट के लायन श्याम सुंदर मिश्रा को पीस पोस्टर प्रतियोगिता सागर में सम्पन कराने एवम डिस्ट्रिक की पीस पोस्टर प्रतियोगिता प्रभारी  लायन अंशु सागर को अभी तक डिस्ट्रिक्ट की सर्वश्रेष्ठ  पीस पोस्टर प्रतियोगिता के रूप सम्मानित होने पर  अवार्ड से सम्मानित किया गया 
कार्यक्रम में लायन एमके जैन श्याम पांडे डॉ एस पी बनर्जी उदय जैन डॉ दिवाकर मिश्र  लायन डॉ जय श्री चौकसे विभा दुबे सुष्मीता ठाकुर संगीता मुखर्जी  संगीता जैन  सुनीता भार्गव वीणा शर्मा  शिक्षा विश्वकर्मा विनीता यादव रंजना चौरसिया संगीता जैन  मणि  जैन  दीपमाला  अलका दिवाकर संध्या सिंघई   वंदना जैन सरिता जैन  एम जे अफ मुकेश जैन जी नीरज जैन प्रेम कुमार नरेंद्र सूत नीलेश जैन सुनील जैन सहित सभी सदस्य उपस्थिति हुए 
कार्यक्रम का आभार लायन चक्रेश सिंघई ने व्यक्त किया
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive