Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ट्रेन की चपेट में आये दो युवकों की मौत,बण्डा के रहने वाले है मृतक

ट्रेन की चपेट में आये दो युवकों की मौत,बण्डा के रहने वाले है मृतक

सागर। सागर के मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरियों के किनारे दो युवकों के शव  मिले। सागर जिले के बण्डा निवासी दोनो चचेरे भाई  सागर में  कामकाज करते थे । मकरोनिया थाने की पुलिस जांच में जुटी है । पिछले कुछ सालों से मकरोनिया रेलवे ट्रेक के आसपास हत्या/आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ी है । पुलिस के मुताबिक एक्ससीडेंटल मौत है।

मकरोनिया में रेलवे ट्रेक के पास आज सुबह  दो युवकों के क्षतविक्षत अवस्था मे  शव  मिलने से सनसनी फेल गई । मृतक युवको की पहचान बण्डा के चकेरी ग्राम के निवासी  राहुल राठौर व भग्वेंद्र राठौर के रूप में हुई। दोनो युवक  मकरोनिया थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रेक के सामने  कृष्णानगर में  किराये से रहते थे । दोनों मृतक है आपस सगे चचेरे भाई है । घटना की खबर लगते है  मकरोनिया थाना टीआई उपमा सिंह सहित अन्य पुलिस बल पहुचा। थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया दोनो चचेरे भाई है । ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हुई है । घटना की पूरी जांच की जा रही है ।
मकरोनिया स्टेशन के आसपास ट्रेन हादसे तेजी से  बढ़े  है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive