नगर निगम की एन.यू.एल.एम. शाखा द्वारा बिना टेण्डर प्रक्रिया के लाखों रूपये का कार्य,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र
सागर। नगर पालिक निगम सागर की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन.यू.एल.एम.) शाखा में शासन के जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत कार्य कर बरती जा रहीअनियमितताओं तथा बिना टेण्डर प्रक्रिया अपनाए लाखों रूपये का कार्य चहेती एजेन्सी को दिये जाने की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने संभाग कमिश्नर आनंद शर्मा को पत्र लिखा है।
श्री चौधरी ने कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि नगर पालिक निगम सागर की (एन.यू.एल.एम.) शाखा में पदस्थ अमले द्वारा शासन के नियम निर्देशों के विपरीत लाखों रूपये का कार्य बिना टेण्डर प्रक्रिया अपनाए आई.टी.आई. एजूकेशन सोसायटी बण्डा के एनजीओ को दिया गया है। श्री चौधरी ने कहा कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश क्र. शा-9/ DAY-SULM/2019/10073 भोपाल दिनांक 03/06/2019 की कंडिका 3.1 में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्त्रोत संगठन का चयन के लिए आर.एफ.पी. (निविदा) जारी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं बावजूद इसके संचालनालय के जारी निर्देशों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. एजूकेशन सोसायटी बण्डा (एनजीओ) द्वारा भुगतान हेतु दिये गये बिलों पर ऑडिट शाखा द्वारा लगायी गई आपत्तियों का निराकरण सांठगांठ व नियमों को दरकिनार कर लगभग 1.50 लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया है जो कि गंभीर आर्थिक अनियमितता के साथ-साथ भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। श्री चौधरी ने लिखे पत्र में मांग की है कि नगर पालिक निगम की एन.यू.एल.एम. शाखा में बरती जा रही अनियमितताओं, नियम विरुद्ध तरीके से बिना टेण्डर प्रक्रिया अपनाये लाखों रूपये के कार्य कराए जाने की जांच पृथक एजेन्सी से कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें