Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागरश्री अस्पताल में प्रेस फोटोग्राफर से अभद्रता,सुपरवाईजर पर एफआईआर दर्ज

सागरश्री अस्पताल में प्रेस फोटोग्राफर से अभद्रता,सुपरवाईजर पर एफआईआर दर्ज

सागर ।  अक्सर विवादों में रहने वाली सागरश्री अस्पताल में एक प्रेस फोटोग्राफर से अभद्रता के मामले में  मकरोनिया पुलिस बे सुपरवाइजर पर मामला दर्ज कर लिया है । प्रेस फोटोग्राफर जितेंद्र श्रीवास एक सड़क दुर्घटना की खबर के सिलसिले में अस्पताल गए थे । 
    जानकारी के अनुसार जब सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक के परिजन उसे भोपाल रेफरकरने की बात कह रहे थे ।लेकिनडॉक्टरों ने रैफर करने से मना कर दिया।इस बात को लेकर डॉक्टर, स्टाफ औरपरिजनों के बीच विवाद की जानकारी लगने पर वहां प्रेस फोटोग्राफर जितेंद्र श्रीवासपहुंचे तो उन्हें यहां मौजूद सुपरवाइजर
सीमा रजक ने रोक लिया। और स्टाफ ने अभद्रता की । रजवांस केरहने वाले ऋषभ जैन सोमवार रातसड़क हादसे में घायल हुए थे, जिसकेबाद उन्हें इलाज के लिए सागर श्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सेउन्हें रैफर कराने को लेकर परिजनों सेविवाद हुआ था। अस्पताल प्रबंधन परमरीज के परिजनों से मारपीट का आरोपहै। 
सागर श्री अस्पताल विवादों के रहने के कारण हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive