Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जीपीएफ की राशि दूसरे के खाते में हुई ट्रांसफर , पीड़ित शिक्षक ने बीआरसी कार्यालय में ही दिया धरना

जीपीएफ की राशि दूसरे के खाते में हुई ट्रांसफर , पीड़ित शिक्षक ने बीआरसी कार्यालय में ही दिया धरना
सागर । सागर जिले के बण्डा के एक शिक्षक  जीपीएफ फंड किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गया । शिक्षक पिछले  दो माह से इसे सुधरवाने भटक रहा है । इसकी शिकायत भी शिक्षा विभाग में कर चुका है । लेकिन समस्या हल नही हुई। पीडितशिक्षक जिनेन्द्र जैन बीआरसी कार्यालय के भीतर ही धरना  दिया।
     सागर जिले के बंडा तहसीली स्थित शासकीय विद्यालय के शिक्षक जैनेंद्र जैनका दो साल का फंड किस्से दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गया।  इससे परेशान हो कर वे  एक दिवसीय धरने पर बैठ गए और धरने के स्थान बंडा का बी आर सी कार्यालय था। उसके के अंदर ही बैठ कर अपना विरोध जताया ।शिक्षक जैनेंद्र जैन ने बताया कीमेरा फंड आदि दूसरे के खाते में चला गया। स्कूल में पदस्थ लेखपाल सुनील जैन कई दफा कहने के बाद भी इसे नही सुधारा। पैसे लेकर सुनील जैन काम करते है।इसके बारे मैं कई दफा बंडा बी आर सी ऑफिसमें शिकायत भी  की  गई लेकिन इस ओर किसी का भी घ्यान नही गया। घर की हालात बेकार होती जा रही है इसी कारण मजबूरन वश धरना देने के लिए विवश होना पड़ा।बी आर सी नरेंद्र अठ्या  के अनुसार इस मामले में लेखापाल को पत्र लिखा है । इसई सुधरवाया जा रहा है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive