Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विवि :कम्प्यूटर विज्ञान विभाग में मैगा कैम्पसप्लेसमेंट

 डॉ गौर विवि :कम्प्यूटर विज्ञान विभाग में मैगा कैम्पसप्लेसमेंट
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग में कैम्पस जॉब प्लेसमेंट  आयोजित किया गया। इन्दौर स्थित निजी कम्पनी ट्राईफिड रिसर्च
प्राईवेट लिमिटेड, द्वारा विभाग के बी.सी.ए. एवं एम.सी.ए. के विद्यार्थियों का ग्रुप डिस्कशन एवं इन्टरव्यू लिया गया। विभाग के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों को मिलाकर कुल लगभग 61 विद्यार्थियों ने इस गतिविधि मेंभाग लिया। कम्पनी से आये प्रतिनिधि  श्वपनिल चौधरी, द्वारा सभीविद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं ज्ञान को सूक्ष्मता से जॉचा परखा गया। प्लेसमेंट गतिविधि प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 7 बजे तक चली।प्रथम चरण हेतु एम.सी.ए. एवं बी.सी.ए. के 44 विद्यार्थियों का चयन हुआ। अंतिम रूप से कुल28 विद्यार्थियों को चयनित किया गये। विभाग के डॉ. रंजीत रजक, सहायक प्राध्यापक एवं प्लेसमेंट अधिकारी, प्रो. जी. एल, पुणताम्बेकर, विश्वविद्यालय प्लेसमेंट अधिकारी एवं प्रो. दिवाकर शुक्ला, विभागाध्यक्ष,कम्प्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग के विशेष प्रयास से यह गतिविधि सम्पन्न हुई। इस आयोजन मेंविभागीय कर्मचारी  उमाशंकर रजक, डी. एस. शर्मा, भूपेन्द्र सोनी, श्यामलाल रजक, विनोद यादव,
अजीत कुमार आदि ने विशेष सहयोग दिया तथा नवीन विद्यार्थी कंचन, मुकेश, सम्राट, विपिन, शिवानी एवंआकृति ने स्वयं सेवा कर आयोजन को सफल बनाया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive