बेटियों के विवाह में सहयोग सबसे बड़ा पुण्य:परिवहन मंत्री,
इज्तिमाई निकाह सम्मेलन में 53 जोड़ो के निकाह
सागर। मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आल इंडिया जमीयतुल कुरैश समाज के
इज्तिमाई निकाह सम्मेलन में आज 53 जोड़ो के निकाह सम्पन्न हुए। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने कहा कि आज मुझे बिलकुल वैसे ही महसूस हो रहा हाँ जैसे मेरे स्वयं की बच्ची का विवाह है । बच्ची के विवाह में सहयोग से बड़ा कोई दान धर्म नहीं है ।पूर्व कि सरकार में जो बच्चियों के विवाह में सामग्री प्रदान की जाती थी ।उसकी गुणवत्ता भी उचित नहीं होती थी ओर बीच में अनेको लोग उसमें अपना फ़ायदा निकाल लिया करते थे ।इसी लिए काँग्रेस पार्टी की सरकार ने यह व्यवस्था की है की विवाह की राशि बच्ची के खाते मे सीधा पहुँचे। मध्यप्रदेष की कमलनाथ सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े को 51,000/-रू. की राषि दी गई। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेष अध्यक्ष हनीफ कुरैशी ने कहा कि यह सम्मेलन समाज में नीव के पत्थर का काम करेगा। समाज को कुरूतीयों से बचना चाहिये। और नई दिषा में आना-जाना चाहिये। इसी श्रृखला में यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलताफ कुरैषी ने कहा कि आज मुझे यहाॅ आकर एक कोमी एकता देखने की मीसाल मिली। सागर की गंगा-जमना तहजीब का जीता जागता उदाहरण आज सागर में हुये निकाह सम्मेलन में देखने को मिला। इस अवसर पर
शहर मुफ़्ती अनवर साहब ने दीनी निकाह मुकंबील कराकर दुआ कराई। सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष साबिर कुरैश ने बताया कि 53 जोड़ों के निकाह सम्पन्न किये गये उन्हें भेट स्वरूप जीवन में उपयोग आने वाली सभी वस्तुयें दी गई। 5 हाफीजो द्वारा निकाह सम्पन्न कराये गये।कार्यक्रम में अध्यक्ष रेखा चोधरी,प्रदेश सचिव अमित राम जी दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोकी नाथ कटारे, पप्पू गुप्ता, मुकुल पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पप्पू तिवारी, पप्पू फुसकेले, कमलेष बघेल, संदीप सबलोक, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, राजाराम सरवैया, भैयन पटेल, जयकुमार सोनी, का भी कमेटी द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार नेमा द्वारा किया गया। आभार ब्लाॅक कांगे्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरर्दोष कुरैषी द्वारा माना गया। इस अवसर पर चैधरी हाजी इस्लाम कुरैषी, चैधरी महबूब कुरैषी, शेख सुबराती कुरैषी, डाॅ. रसीद कुरैशी सदर, हाजी मु. शरीफ चैधरी, चैधरी पप्पू कुरैशी, फरीद कुरैशी, अभिषेक पाठक, शकर यादव, अमित यादव, बब्बू यादव, सिद्वीक राईन, रहीष भाई, जुनेद अनसारी, षाहवाज कुरैषी, उन्ठल कुरैशी, नाईम हाजी, जुबेर कुैषी, ऐजाज हुसैन राईन, रफीक कासकर, फैसल कुरैषी, षिभम् केषरवानी, नानू, नादीर कुरैषी, इरफान चैधरी, युनिष चैधरी, नदीम चैधरी, सहित समाज के वरिष्ठजन, ललितपुर, झांसी, कोच, उरई, जालोन, षिवपुरी, रतलाम, भोपाल, विदीषा, राहतगढ़, दमोह, सागर षहर के कुरैषी समाज के वरिष्ठ और जनप्रतिनिधि, वर्तमान पार्षद सभी समाज के वरिष्ठजनों ने उपस्थित होकर जोड़ो दुआओ से नवाजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें