Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कल्पवृक्ष का हुआ वैज्ञानिक परीक्षण, 500 साल पुराना निकला


कल्पवृक्ष का हुआ वैज्ञानिक परीक्षण, 500 साल पुराना निकला

ओरक्षा।  धार्मिक नगरी ओरछा स्थित विवेकानंद चौराहे के पास  चमत्कारिक कल्पवृक्ष का वैज्ञानिक आधार पर परीक्षण कराया गया। मौके पर ओरछा रेंजर एम एस राणा थाना प्रभारी ओरछा नरेंद्र त्रिपाठी आरक्षक इकबाल वन रक्षक बाबूलाल शर्मा एवं अन्य ग्राम वासियों के साथ कल्पवृक्ष की आयु लंबाई चौड़ाई का आकलन कराया गया। मौके पर वृक्ष की मोटाई 15 मीटर तथा ऊंचाई लगभग 40 मीटर पाई गई मौके पर कल्पवृक्ष की पत्तियों फूलों तथा फलों के आधार पर परीक्षण किया गया ।कल्पवृक्ष का बॉटनिकल नाम एडन सोनिया डिजीटाटा होना पाया गया। कल्पवृक्ष की संभावित उम्र करीबन 500 वर्ष से ऊपर पाई गई कल्पवृक्ष की वास्तविक आयु जानने हेतु बॉटनिकल विशेषज्ञों से भी मार्गदर्शन लिया जाएगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive