सागर संभाग में पीडब्ल्यूडी की 350 किमी सड़को में पेचवर्क का काम पूरा
सागर । कमिष्नर आनंद कुमार शर्मा ने कमिष्नर कार्यालय के सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, महा प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के अधिकारियों की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता आर एल वर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सागर संभाग अंतर्गत कार्य योजना के अनुसार 350 किमी लंबाई में मार्गों के पेचवर्क किए जाने का लक्ष्य था।
जिसमें 345 किमी लंबाई को पेच रिपेयर का कार्य पूर्ण कर लिया गया। कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया गया है। साथ ही मुख्य अभियंता ने बताया कि पेच रिपेयर के बाद सभी मार्गाें के पुल-पुलिया की रंगाई पुताई व जंगल सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विभाग द्वारा किए गए कार्यों की आयुक्त द्वारा सराहना की गई।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुख्य अभियंता ने बैठक में जानकारी दी कि बरसात में सागर दमोह और पन्ना जिले की जो सड़के क्षतिग्रस्त हुई थी और गारंटी पीरियड में थी। उन्हें दुरस्त करा दिया गया है। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें