Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल करेंगे संग्रहालय भवन का भूमिपूजन ,डॉ गौर विवि में 30 नवम्बर को

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल करेंगे संग्रहालय भवन का भूमिपूजन ,डॉ गौर विवि में 30 नवम्बर को 
सागर । डाॅ. हरीसिंह गौर केंद्रीय   विश्वविदयालय  सागर के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग के नवीन संग्रहालय भवन का भूमिपूजन एवं षिलान्यास 30 नवंबर शनिवार को  प्रहलाद सिंह पटेल माननीय राज्य मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के कर कमलों से होगा। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो आर पी तिवारी करेंगे।
संग्राहलय 5 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल सुबह 10ः00 बजे विष्वविद्यालय के संस्थापक डाॅ. हरीसिंह गौर जी की समाधि पर पुष्पोजलि अर्पित करेंगे। इसके उपरान्त प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग में नवीन संग्रहालय भवन का भूमिपूजन एवं षिलान्यास एवं विष्वविद्यालय के नवीन अतिथि गृह भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी सिलसिले में विभागाध्यक्ष प्रो. नागेश दुबे ने बताया कि  वर्तमान संग्रहालय भवन में पर्याप्त स्थान के अभाव में विभाग में संग्रहीत पुरावशेषों को प्रदर्शित करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी कठिनाई को देखते हुए विभाग द्वारा वर्ष 2018 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को 'म्यूजियम ग्रांट स्कीम' के अन्तर्गत विभागीय संग्रहालय के विस्तार हेतु परियोजना का प्रस्ताव भेजा गया। जिसके लिए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित राशि पाँच करोड़ चैरासी लाख रूपए विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र पी. तिवारी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप यह राषि स्वीकृत की गयी है। इस स्वीकृत राशि से संग्रहालय के नवीन भवन एवं नवीन वीथिकाओं का निर्माण किया जायेगा। प्रस्वावित नवीन भवन एवं वीथिकाओं में संग्रहीत पुरावस्तुओं को प्रदर्षित किया जाएगा जिससे जहाँ छात्रों एवं शोधार्थीयों को अध्ययन में सहायता प्राप्त होगी वहीं आम जनता को अपनी संस्कृति एवं अपनी धरोहर के विषय में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। 
सरदार पटेल पर गोष्ठि
विष्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में पूर्वाह्न 10ः45 बजे ''आधुनिक भारत के निर्माण में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान'" विषय पर मुख्य अतिथि प्रह्लाद सिंह पटेल राज्य मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन मत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार, का विशेष व्याख्यान होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा कि जावेगी। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive