Editor: Vinod Arya | 94244 37885

30 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया,दोनो तरफ से हुई फायरिंग,43 मामले है दर्ज



30 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया,दोनो तरफ से हुई फायरिंग,43 मामले है दर्ज

सागर । सागर जिले के कुख्यात 30 हजार के  इनामी अपराधी ब्रजेश दांगी  को पुलिस ने केसली के पास मुहली के जंगलों में मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़ लिया है । उसने  पकड़ने गए पुलिस दल पर फायरिंग की थी।  इसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किए । उस पर सागर जिले में 43 आपराधिक मामले दर्ज है ।
         पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया किथाना गौरझामर के ग्राम सरखेड़ा निवासी बृजेश पिता जगत सिंह ठाकुर वर्ष 1999 से लगातार आपराधिके गतिविधियों लिप्त था। सागर जिले के लगभग आधा दर्जन थानों में बृजेश के विरूद्ध लगभग 43 प्रकरण पंजीबद्ध
थे। जिसमें मारपीट, बलबा, अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, एससी/एसटी एक्ट, अपहरण, लूट जैसे गंभीर अपराध थे ।उसकी इन्हीं आपराधिक प्रवृत्तियों के कारण वर्ष 2013 में उसे जिलादण्डाधिकारी द्वारा जिला बदर किया गया था। किन्तु वह जिला बदर अवधि में पुनः अवैध हथियार के साथ थाना देवरी में जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर पकडा गया था। वर्ष 2015 में उसके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(NSA) केअंतर्गत कार्यवाही की गई एवं उसे पुनः जेल में निरूद्ध कर दिया गया था। निरुद्ध अवधि के उपरांत रिहा होने परउसने पुनः मारपीट, गुण्डागर्दी, अपहरण, लूटपाट के अपराध घटित किये। वह कई मामलों में फरार था। लगातार तलाश की जा रहीथी तथा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन द्वार, उसके गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गयाथा
इस तरह चला घटनाक्रम
    पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बीना)  विक्रम सिंह को विगत दिनों मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी बृजेश पुनः सागर आने वाला है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) देवरी  अजीत पटैल के नेतृत्व में बृजेश दांगी की तलाश हेतु विशेष दल का गठन किया गया । बृजेश की केसली थाना क्षेत्र में उपस्थिति मिलने पर एसडीओपी देवरी श अजीत पटैल के नेतृत्व में थाना प्रभारी गौरझामर  आशाराम अहिरवार, थाना प्रभारी ,केसली   एन.के. जगेत एवं थाना प्रभारी महाराज पुर श् चंद्रजीत यादव  पृथक- पृषक टीम गठित कर केसली क्षेत्र में मुहली गांव के पास स्थित जंगल में भोर के समय घेराबंदी कर सचिंग प्रारंभ की गई।  बृजेश के जगल
में छिपे दिखने पर पुलिस द्वारा उसे आत्म समर्पण  के लिए चिल्लाकर बोला गया किन्तु अचानक पुलिस को देखकर बृजेश दांगी निवासी सरखेडा द्वारा पुलिस दल पर देशी कट्टे से जानलेवा दो फायर किये गये अतः पुलिस
दल ने भी अविलंब पॉजीशन लेकर आत्मरक्षार्थ दो फायर किये जिससे बृजेश ने जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस दल ने घेराबंदी कर उसे जीवित गिरफ्तार कर लिया है । उसके विरूद्धविधिसंगत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive