एक शाम गौर साहब के नाम 28 नवम्बर को ,प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी ,शबीना अदीव आएंगी
सागर। दानवीर,संविधान सभा के सदस्य और सागर विवि के संस्थापक डॉ हरीसिंग गौर की 150 वी जयंती पर प्रवाह संस्था द्वारा 28 नवम्बर को" एक शाम गौर साहब के नाम" का आयोजन किया है । यह कवि सम्मेलन और मुशायरा उपनगर मकरोनिया में सामुदायिक भवन पद्माकर नगर, में शाम 6.30 बजे से आयोजित होगा।
प्रवाह संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित " मित्र " ने बताया सागर की धरती के अनमोल रतन डॉ.हरिसिंह गौर की 150 वीं जयंती वर्ष के प्रारंभ पर सांस्कृतिक, साहित्यिक सामाजिक गतिविधी मंच प्रवाह' के आयोजन मे मशहूर शायरडॉ. राहत इंदौरी ,शबीना अदीव, कुमार मनोज ,अशोक मिजाज अंशुल अराध्यम ,संतोष सागर की कविताएं और शायरीकी प्रस्तुतियां होंगी । स्थानीय साहित्यकार भी इसमें शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इसके मुख्य अथिति माखन लाल पत्रकारिता विवि भोपाल के कुलपति डॉ दीपक तिवारी और अध्यक्षता पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे। इसके विशेष अथिति प्रो सुरेश आचार्य और मकरोनिया नगरपालिका की अध्यक्ष श्री मति सुशीला संतोष रोहित होंगी।
इस आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रवाह संस्था और क्षेत्र के लोगो की बैठक हुई।संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित , उपाध्यक्ष डॉ मनीष मिश्रा,सचिव रामसिंह चौहान सहसचिव राजेश दुबे,कोषाध्यक्ष देवेश नीखरा और कार्यकारिणी सदस्य नवल रॉबर्टस्, मो. नोशे खान, मनोज जैन, राजेश गौतम, बाबूलाल जैन,तीरथ सिंह, मुबीन खान,अमर वाजपेयी, मिहिर गांगुली, जितेन्द्र शर्मा ,सदस्य
कौशल गुप्ता, अमर वाजपेयी, केदार शर्मा, एड. जितेन्द्र श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना,मनोज राय,
शेख सादिक, डॉ. संजय तिवारी, संदीप सक्सेना, अशोक पटेल, राकेश यादव, सतेन्द्र दुबे,
बुन्देल सिंह, राजू पटैरिया, आदित्य दुबे, अरविंद मिश्रा, मनीण स्वामी, नीलेश जैन, जगदीश पटैल,गंधर्व सिंह, अखिलेश तिवारी, विनोद राय, अजय मौर्य, नीतेश कुशवाहा, धर्मेन्द्र भगत आदि ने ने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें