Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नेशनल हाईवे 26पर भीषण हादसा, दो की मौके पर मौत,एक घायल


नेशनल हाईवे 26पर भीषण हादसा, दो की मौके पर मौत,एक घायल,
 सागर । सागर नरसिंहपुर सड़क मार्ग नेशनल हाईवे 26 पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । जिसमे बाइक पर सवार दो लोगो की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना देवरी थाना क्षेत्र की है । घायल के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने  देवरी तरफ से आ  रहे  मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दी।  जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल  हो गया । सड़क हादसा  छेवला ग्राम कटंगी मंदिर के पास का बताया जा रहा है।। घटना की खबर लगते ही पकलिस और 100 डायल पहुच गई। सड़क हादसे में घायल को  इलाज के लिए देवरी के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  भेजा गया। 
बताया जा रहा है कि यह तीनो व्यक्ति देवरी से गौरझामर लौट रहे थे। देवरी पुलिस ने  ट्रक चालक को अपनी हिरासत मे लेकर ट्रक जब्त कर लिया है ।देवरी थाना  पुलिस जांच मे जुट गई है। सड़क हादसे में  मृतकों के नाम रतिराम ठाकुर पिता राम जी उम्र 29 वर्ष निवासी खोड़ी ,गोविंदी पिता रामचरण गौड  उम्र 32 वर्ष निवासी गोपालपुरा  तथा घायल सुरेश पिता राम जी 28 वर्ष निवासी खोड़ीग्राम के  हैं।


Share:

1 comments:

Archive