केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना 25 नवम्बर को,

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना 25 नवम्बर को
सागर । केंद्र के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन को लेकर कांग्रेसजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष  कमलनाथ एवं प्रदेश के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपक बाबरिया जी के निर्देश पर सभी जिलों में केंद्र सरकार की वादा खिलाफी एवं मध्य प्रदेश के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन तय हुआ है।
धरना प्रदर्शन में अधिक से संख्या में लोग हिस्सेदारी करें इसी परिप्रेक्ष्य में कांग्रेसजनों की एक बैठक सिविल लाइन स्थित अशोक श्रीवास्तव ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ करते हुए सभी नेताओं को अपने अपने  सम्पर्कों  के समस्त काँग्रेस जनों को  25 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 1:00 बजे म्युनिसिपल स्कूल कटरा के सामने धरना में पहुँचने का अनुरोध किया इस आयोजन मेंअधिक से अधिक भागीदारी करने का निर्णय इस बैठक में हुआ। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव  , सुरेन्द्र सुहाने  राम कुमार पचौरी , विमल जैन , मुकुल पुरोहित, कार्यवाहक अध्यक्ष चक्रेश सिंघाई,राजकुमार कोरी,सुल्तान कुरेशी युवा नेता एजाज हुसैन,रफीक गनी, ठाकुर पहलाद सिंह, तोता यादव पार्षद, अलीम खान,अज्जू भाई जान,अबरार सौदागर, अनवर भाई जान,मंदसौर पठान,जावेद भाई जान सहित अनेक वरिष्ठजन उपस्थित थे।
वरिष्ठ नेतागण एवं जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे
 कांग्रेस  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक एवं संभागीय प्रवक्ता तथा संगठन प्रभारी वीरेंद्र गौर ने बताया कि  कांग्रेस द्वारा 25 नवंबर सोमवार को दोपहर 02 बजे से जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कटरा बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय के समीप किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण और जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।      इसमें  राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह- प्रभारी डॉ सुधांशु त्रिपाठी, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत व श् हर्ष यादव, विधायक तरवर सिंह लोधी, एआईसीसी कोऑर्डिनेटर कुलजीत बाछल, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं सागर जिला प्रभारी श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
           
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive