तीन दिवसीय नाट्य उत्सव 18 नवम्बर से
सागर ।तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन रोहन मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी और दिव्य रंग एकता वेलफेयर फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में किया जा रहा है ।
इसके आयोजक नगरीय प्रशासन से सेवानिवृत्त ईई एमएल तिवारी, मुंबई में डायरेक्टर संतोष तिवारी मुंबई से आईं अभिनेत्री और सिंगर सोहनी नियोगी ने आज मीडिया को बताया किउत्सव की तैयारी दिव्य रंग एकता के कलाकारों द्वारा 1 महीने से की जा रही है। इस नाट्य उत्सव में 18 तारीख को 1 घण्टे की भजन संध्या एवं बुड्डा सठिया गया है जो कि अनुभूति थिएटर ग्रुप मुंबई द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 19 तारीख को दिव्य रंग एकता वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा नाटक नहा ले रे भाई की प्रस्तुति होगी। 20 तारीख को नव नृत्य नाट्य संस्था द्वारा नाटक परसाई उवाच का मंचन किया जाएगा।
ये तीन दिवसीय नाट्य उत्सव रोहन तिवारी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। दिव्य रंग एकता वेलफेयर फाउंडेशन एवं रोहन मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने सागर के अभी दर्शकों से अपील की है कि इस 3 दिवसीय नाट्य उत्सव में पधार कर तीनों नाटकों का आनंद अवश्य लीजिये।इस नाट्य उत्सव में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें