Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीना से गुना के बीच करीब अठारह दिन नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें, निजी वाहन से करनी पड़ेगी यात्रा,16 नवम्बर से

बीना से गुना के बीच करीब अठारह दिन नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें, निजी वाहन से करनी पड़ेगी यात्रा,16 नवम्बर से

बीना-गुना के बीच नहीं चलेंगी 16 ट्रेनें कुछ को किया गया डायवर्ट

@कृष्ण कांत नगाईच
सागर ।  अशोकनगर से पीलीघाट स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण 16 ट्रेनों को बीना से गुना के बीच शनिवार से चार दिसम्बर तक रद्द किया गया है। जिसके कारण बीना से गुना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढ़ोरागांव, पीलीघाट के बीच 16 से 30 नवंबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व 1 से दिसम्बर तक रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिस बजह से कुछ ट्रेनों के लिए निरस्त तो कुछ के लिए आंशिक निरस्त किया गया है। वहीं चार टे्रनों के लिए डायवर्ट करके चलाया जाएगा। ट्रेनों के निरस्त होने के कारण बीना से गुना के बीच यात्री करीब 18 दिन तक ट्रेनों से सफर नहीं कर सकेंगे। 
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त 
बीना से आने व जाने वाली ट्रेनों में सुबह छह बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51607 बीना-गुना पैसेंजर, दोपहर बारह बजे बीना आने वाली ट्रेन नंबर 51608 गुना-बीना पैसेंजर, दोपहर तीन बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51609 बीना-गुना पैसेंजर, रात दस बजे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 51610 गुना-बीना पैसेंजर, सुबह दस बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51612 बीना-कोटा पैसेंजर तीन दिसंबर तक निरस्त रहेंगी, वहीं शाम पांच बजे आने वाली ट्रेन नंबर 51611 कोटा-बीना पैसेंजर चार दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। 
यह ट्रेनें चलेंगी ग्वालियर-गुना के बीच
ट्रेन नंबर 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस व 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 दिसम्बर तक आंशिक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन ग्वालियर से गुना के बीच चलेगी। वहीं दोपहर बारह बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर भी ग्वालियर से गुना के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 59342 बीना-नागदा व 59341 नागदा बीना पैसेंजर भी गुना से नागदा के बीच चलेगी। 
इन ट्रेनों को किया डायवर्ट
अहमदाबाद-दरभंगा व अहमदाबाद-वाराणसी से बीच चलने वाली साबरमति एक्सप्रेस के लिए मक्सी, निशातपुरा, बीना, झांसी के रुट से चलाया जाएगा। यह ट्रेन बीना से गुना के बीच तीन दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive