Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने एक पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । पटवारी ने जमीन के बंटवारा और सीमांकन के एवज में राशि मांगी थी।
      लोकायुक्त पलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आज , लिधोरा हाट के पटवारी शेलेन्द्र सकवार कोरी को 15  हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है । उसको सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के केशवगंज वार्ड स्थित आवास पर यह कार्यवायी की गई। उन्होंने बताया कि आवेदक भूपेन्द्र सिंह लोधी, निवासी ग्राम लिधोरा हाट, तहसील व जिला सागर द्वारा पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय, सागर संभाग सागर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गई कि आवेदक की कृषि भूमि का बंटवारा एवं सीमांकन करवाने के एवज में शैलेन्द्र सकवार, पटवारी द्वारा 15 हजार  की मांग की जा रही है। आज रूपया 15,000/- की रिश्वत लेतेहुए आरोपी शैलेन्द्र सकवार(कोरी), पटवारी आरोपी का निवास केशवगंज वार्ड सागर में रंगे हार्थों किया गया गिरफ्तार । dsp राजेश खेड़े के नेतृत्व में कार्यवाही हुई।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive