Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले की 11 आंगनबाडि़यों को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

सागर जिले की 11 आंगनबाडि़यों को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
सागर ।  सागर जिले की 11 आंगनबाड़ी केंद्रों को आईएसओ प्रमाण पत्र जारी हुआ है। आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा हर विकासखंड में एक आंगनबाड़ी केंद्र को बाल शिक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया था। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार भूत सुविधाओं की व्यवस्था विभाग द्वारा गैर सरकारी संगठनों एवं स्थानीय जनभागीदारी के द्वारा की गई थी।
जिले के केसली विकासखंड में जैतपुर, शाहगढ़ में बरेठी, राहतगढ़ में चांदामऊ, जैसीनगर में मोचल, खुरई में कोहा, बीना में देहरी, देवरी में डोंगरसलैया, मालथोन में बांदरी, सागर में बड़कुआ नवीन, रहली में बाछलोन, बंडा में सौरई आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल शिक्षा केंद्र का नाम दिया गया है। इन सभी बाल शिक्षा केंद्र में वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा बाल सुलभ पेंटिंग एवं दीवार लेखन का कार्य किया गया है इन केंद्रों के बच्चों को गुलाबी रंग की ड्रेस, जूते, बैग, शू-स्टैंड आदि अनिवार्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उक्त केंद्रों के लिए आई एस ओ प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु विभाग द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें वर्तमान में उक्त सभी केंद्रों के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive