Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डायल-100 ने गुम हुये दिव्यांग बालक को मिलवाया परिजनों से


डायल-100  ने गुम हुये दिव्यांग बालक को मिलवाया परिजनों से 
 सागर । सागर जिले के बीना में  एफआरबी  में तैनात आरक्षक दीपक शुक्ला को फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक 4 वर्ष का लड़का लावारिस घूमता हुआ मालखेड़ी स्टेशन के आस पास मिला है जो दिव्यांग है, बोल-सुन नहीं सकता है तथा अपने घर परिवार का पता नहीं बता पा रहा है । 
         सूचना पर राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम भोपाल से अनुमति एवं निर्देश प्राप्त कर डायल-100 स्टाफ मौके पर पहुंचे गुम हुये 4 वर्षीय बालक को अपने संरक्षण में लेकर थाना आरपीएफ ,थाना जीआरपी, थाना बीना को सूचना दी बाद बच्चे के परिजनों की थाना बीना पुलिस स्टाफ एवं  आरपीएफ  स्टॉप की मदद से तलाश किया गया ।  परिजनों के मिलने पर सत्यापन उपरांत बालक को उनके सुपुर्द किया ।  04 वर्षीय बच्चे  विशाल के परिजनों ने बताया कि वो लोग शिवपुरी से बीना कम्बल, चादर बेचनें हेतु आए थे । दोपहर 12 बजे बच्चा उनसे बाज़ार में अलग होकर भटक गया था डायल-100 सेवा द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य के लिए बच्चे के परिजनों द्वारा प्रशंसा की गई एवं आभार व्यक्त किया गया ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive