Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेली लोक नृत्य कला का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बुंदेली लोक नृत्य कला का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
सागर । बुंदेली लोक नृत्य व नाट्य कला परिषद कनेरा देव सागर द्वारा 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला संतोष रोहित बिशिष्ट अतिथि के रूप पार्षद भागीरथ अहिरबार, तुलसीराम कुर्मी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष  रामसहाय पांडे ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
 अध्यक्ष ने कहा कि  नई युवा पीडी  को खत्म होती लोक संस्कृति को जीबित बचाए रखने की प्रेरणा देते हुए कहा की इस बदलते हुए परिबेश मे हमारी लोक संस्कृति धीरे धीरे  खत्म होने की कगार पर आ गयी गई है जिसका हम संरक्षण ब सम्म्वर्धन कर सके जिससे । यह कला जीवित बची रहे यह शिविर पूर्णत: निशुल्क है, मुख्य अतिथि ने सभी बच्चो को कहा की अपने बुंदेलखण्ड की लोक कलाओ को सीखने एवं अपने सागर का नाम रोशन करने के लिए आगे आना होगा।इसके बाद सभी बच्चो  ने सरस्बती बन्दना गाकर शिविर का प्रारंभ किया जिसमे बच्चो को संस्था के सचिव संतोष पांडे द्वारा लोक नाट्य स्वांग एवं प्रदीप कुर्मी द्वारा  लोक नृत्य की जानकारी दी गई  आज इस शिविर मे  स्थानीय गणमान्य अतिथियों के अलाबा संम्लित बच्चे शुभम जरया,अभय मौर्या, अंकित आठिया,अनिकेत आठिया,भानू कुर्मी,प्रभात कुर्मी,पल्लबी पटेल अंजली विश्वकर्मा,कीर्ति आठिया,सुस्मिता कुर्मी,याचिका कुर्मी, इस्नेहा कुर्मी,दीपाली आदि उपस्थित रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive