Editor: Vinod Arya | 94244 37885

CBSE बॉलीबाल टेनिस क्लस्टर XII के तीसरे दिन 15 मैच हुए संपन्न,गुरुवार को समापन

 CBSE बॉलीबाल टेनिस क्लस्टर XII के
तीसरे दिन 15 मैच हुए संपन्न, गुरुवार को समापन
सागर।  डीपीएस सागर में चल रहे सीबीएसई द्वारा आयोजित बॉलीवाल क्लस्टर XII में आज 15 मैच संपन्न कराये गए।
बुधवार को खेले गए 10 प्री-क्वाटर, 4 क्वाटर व 1 सेमीफायनल मैच खिलाया गया। मैचों का परिणाम इसप्रकार रहा- अंडर 19 बालक वर्ग की टीमों कार्मल कान्वेन्ट रतनपुर व प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर के मध्य खेला गया
जिसमें प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल विजेता रहा । दूसरा मैच चौइथराम स्कूल इन्दौर और चावरा स्कूल नरसिंहपुर के मध्य हुआ।जिसमें चावरा स्कूल नरसिंहपुर विजेता रहा। तीसरा मैच वात्सल्य स्कूल सागर व सेन्ट जोसेफ बण्डा के बीच हुआ जिमसेंसेन्ट जोसेफ बण्डा की टीम विजयी रही। चौथा मैच ज्ञान गंगा स्कूल जबलपुर व होली फैमिली स्कूल खुरई के बीच हुआजिसमें ज्ञान गंगा स्कूल जबलपुर विजेता रहा। पांचवा मैच एकलव्य मॉडल स्कूल छिंदवाड़ा व न्यू एज पब्लिक स्कूल
गाडरवारा के मध्य खेला गया जिसमें न्यू एज पब्लिक स्कूल गाडरवारा विजेता रहा । छटवां मैच विद्यासागर स्कूल इन्दौरऔर कोलम्बिया कान्वेन्ट स्कूल इन्दौर के बीच हुआ जिसमें कोलम्बिया कान्वेन्ट स्कूल इन्दौर विजेता रहा। सातवाँ मैचकश्यप विद्यापीठ धार और एडवांस एकेडमी इन्दौर के बीच हुआ जिसमें एडवांस एकेडमी इन्दौर विजयी रहा।
अडर 17 बालक वर्ग में प्री-क्वाटर फाइनल मैच में रामकृष्ण पब्लिक स्कूल अनुपपुर और सेन्ट मेरी स्कूल सागरके बीच टक्कर हुई जिसमें सेन्ट मेरी स्कूल सागर की टीम विजेता रही।वहीं मारथाम ज्ञान ज्योति स्कूल सिहोरा ने विद्याभूमि
स्कूल छिंदवाड़ा को मात दी। इसके बाद दसवाँ मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर और सेन्ट्रल एकेडमी रीवा के मध्यरोमंचक मैच खेला गया दोनों ही टीमों ने जोरदार मुकाबला किया । काटे की इस टक्कर में दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर
ने सेन्ट्रल एकेडमी रीवा को सीधे सेटो में 25-21, 25-21 से मात देकर धमाकेदार जीत हासिल की।वही अंडर 17 बालिका वर्ग में सेन्ट मेरी चेम्पियन स्कूल इन्दौर ने डीपीएस छिंदवाड़ा को परास्त किया। तो वहींविद्याभूमि पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा ने आरबीएस पब्लिक स्कूल मुरैना को हराया। विद्यासागर स्कूल ने आर्मी पब्लिकस्कूल सागर को मात दी और माइक्रो विजन एकेडमी बुरहानपुर टीम ने रामकृष्ण विद्यापीठ अनूपपुर की टीम को हराया।
गुरूवार को शेष सभी सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच संपन्न कराए जाएँगें तथा समारोह पूर्वक कार्यक्रम कासमापन होगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive